सड़क हादसे से मचा हड़कंप
भिलाई. रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक की लापरवाही से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा के पोता-पोती सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों में कार चालक, एक अन्य व्यक्ति और बच्चे शामिल हैं। घटना को लेकर कार चालक ने भिलाई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
(A high-speed truck collided with a car in Bhilai, injuring five people, including the grandchildren of Ahiwara Mal.)
ओवरटेक के दौरान बढ़ी रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार CG-07-BC-1197 रायपुर की ओर जा रही थी। कार में सुजल कोर्सेवाडा, आदिती, स्वाती और जानवी सवार थे। डबरा पारा ब्रिज चढ़ने से पहले पीछे से आ रहा हाईवा ट्रक क्रमांक CG-10-BW-4690 तेज गति से बार-बार ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। कार चालक द्वारा इशारों में धीरे चलने को कहने के बावजूद ट्रक चालक ने अनदेखी की।
फोरलेन पर दोहरी टक्कर, कार पलटी
जब कार भिलाई-03 स्टेशन के सामने बिजली नगर पुलिया के पास पहुंची, तभी हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार घूमकर ट्रक के सामने आ गई। आरोप है कि रुकने के संकेत के बावजूद ट्रक चालक नहीं रुका और जानबूझकर दोबारा टक्कर मारते हुए कार को डिवाइडर की ओर धकेल दिया, जिससे कार पलट गई।
घायल और बचाव कार्य
हादसे में कार चालक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। सुजल कोर्सेवाडा के हाथ में, जानवी के सिर में तथा स्वाती और आदिती को भी चोटें आईं। पीछे से आ रहे भाजपा पदाधिकारी दिलीप पटेल और मुकेश अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।