हेमचंद विवि ने जारी किए यूएफएम के नतीजे, नकल करने वालों की पूरी परीक्षा निरस्त


भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं के दौरान नकल सामाग्रियों के साथ पकड़े गए विद्यार्थियों का फैसला कर दिया है। यूनिवर्सिटी अनफेयर मींस यानी यूएफएम कमेटी ने करीब आधा सैकड़ा नकल प्रकरणों का सुक्ष्म अध्ययन करने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

ज्यादातर प्रकरणों को यूएफएम की श्रेणी बी में रखा गया है, जिसके तहत उनकी उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं जिन छात्रों को सी श्रेणी में रखा गया है, सभी कर पूरी की पूरी निरस्त हो गई है। यूएफएम के साथ विश्वविद्यालय ने छात्रों की उत्तरपुस्तिका की जांच भी कराई है। इसमें यूएफएम के साथ उक्त पेपर में मिले अंक और फेल, पास और पूरक की जानकारी भी विद्यार्थियों को बता दी गई है।

ऐसे छात्र जो यूएफएम के नतीजे से संतुष्ट नहीं है वे विश्वविद्यालय लोकपाल के पास अपना मामला दर्ज करा सकते हैं। प्रकरण के सभी पहलू को जानने-समझने के बाद लोकपाल मामले की सुनवाई करेंगे।

Related posts

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित

दुर्ग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी चाकू-तलवार सहित गिरफ्तार