शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर ने बच्चियों के साथ इस गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल, डीईओ ने किया सस्पेंड

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के पशुपतिपुर स्थित स्कूल में पदस्थ शिक्षक (प्रधान पाठक) का शराब के नशे में स्कूली बच्चियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से लेकर प्रतापपुर विधायक तक ने नाराजगी जताई है। इधर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

स्कूली बच्चियों के साथ डांस करने वाले शिक्षक का नाम लक्ष्मी नारायण सिंह है। बताया जा रहा है कि वह लगभग हर दिन शराब के नशे में स्कूल आता है। बच्चों का कहना है कि नशे में वे बेवजह उनके साथ मारपीट करते हैं।

इसी बीच शिक्षक ने क्लास में बच्चियों के साथ डांस किया और मोबाइल पर वीडियो भी बनवाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख BEO और विधायक ने कार्रवाई की बात कही थी।

डीईओ ने किया सस्पेंड

इस मामले में कार्रवाई करते हुए बलरामपुर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन अवधि में हेड मास्टर का BEO ऑफिस बलरामपुर में नियत किया गया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश