राजनांदगांव। के डोंगरगढ़ पुलिस अनुभाग के बोरतलाव क्षेत्र स्थित कनघुर्रा के घने जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की हॉकफोर्स के इंस्पेक्टर *आशीष शर्मा* गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उपचार के दौरान शहीद हो गए।मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग में इंस्पेक्टर शर्मा के पैर और पेट में गोली लगी। उन्हें तुरंत बोरतलाव लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। डोंगरगढ़ से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। (Naxalite encounter in Dongargarh forest: Hawk Force Inspector Ashish Sharma martyred)
संयुक्त बलों की टीम थी अभियान पर
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बालाघाट की हॉकफोर्स, महाराष्ट्र की C-16 यूनिट, राजनांदगांव जिला बल, खैरागढ़ पुलिस तथा ITBP कोबरा कमांडो की एक संयुक्त टीम को कनघुर्रा के जंगल में *नक्सलियों की सटीक उपस्थिति की सूचना* मिली थी। इसी आधार पर बुधवार सुबह अभियान चलाया गया, जहां नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर आशीष शर्मा मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के निवासी थे। अपने साहस और उत्कृष्ट कार्यों के कारण उन्हें दो बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका था। उनके शहीद होने से सुरक्षा बलों में शोक की लहर है।