झाड़ियों में अधजली लाश मिलने से सनसनी
दुर्ग. उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब करगाडीह रोड पर नहर के पास झाड़ियों में एक महिला की अधजली लाश मिली। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब शव को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उतई थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
हत्या और साक्ष्य मिटाने की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया गया। मौके से महिला की चप्पल और एक धारदार हथियार बरामद किया गया है। मृतका की लाश बुरी तरह जल जाने से पहचान नहीं हो सकी है।
पहचान और आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि मृतका की पहचान सुनिश्चित होते ही मामले की दिशा और स्पष्ट होगी और आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया जाएगा।