चाकू चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली आरोपियों की बारात

समाज में संदेश देने पुलिस की अनोखी पहल

हाथ में हथकड़ी और मोहल्ले में घुमाया

दुर्ग। पंचशील नगर में चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि पूरे इलाके में चर्चा छा गई। शहर की सड़कों पर पहली बार ऐसी अनोखी ‘बारात’ निकली, जिसमें दूल्हा नहीं बल्कि अपराधी थे, और बाराती बनी पुलिस। यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। (The knife attack proved costly, and the police took out a procession of the accused)

कोतवाली टीआई तापेश नेताम ने बताया कि मामला 20 अक्टूबर का है। पंचशील नगर निवासी नरेश ठाकुर पर कुछ युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। इस वारदात में आरोपी गजा यादव, दीपेश, लोकेश और अन्य नाबालिग शािमल थे। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार छह दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ऑफ सीन रिक्रिएशन कराया

बता दें कि असली सज़ा तो गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई। पुलिस ने आरोपियों को सीधे थाने नहीं ले जाकर पहले घटना स्थल पहुंचाया, जहां उन्होंने नरेश ठाकुर पर हमला किया था। वहां ‘क्राइम ऑफ सीन’ रिक्रिएशन कराया गया और लोगों के सामने आरोपियों से पूछताछ की गई।

हथकड़ी के साथ आरोपियों की निकाली गई बारात

इसके बाद पुलिस ने पंचशील नगर से आरोपियों के मोहल्ले तक एक प्रतीकात्मक “बारात” निकाली गई। आगे-आगे पुलिस वाहन, बीच में हथकड़ी लगाए आरोपी और पीछे पुलिसकर्मी ढोल की थाप पर चलते हुए। यह नजारा देख मोहल्ले के लोग हतप्रभ रह गए।

समाज को भी यह संदेश देना जरुरी

टीआई तापेश नेताम ने बताया कि अपराधियों को यह एहसास दिलाने के लिए यह तरीका अपनाया गया कि अपराध करने के बाद शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। समाज को भी यह संदेश देना था कि पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

पुलिस की सख्ती की चर्चा

इस अनोखी कार्रवाई के बाद शहर में पुलिस की सख्ती की चर्चा जोरों पर है। लोग इसे अपराधियों के लिए “चलती-फिरती चेतावनी” बता रहे हैं कि दुर्ग में अपराध करने वालों की बारात अब इसी तरह निकलेगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश