जीईसी–एनआईटी रायपुर के पूर्व छात्रों का भिलाई में भव्य मिलन समारोह

मैत्री बाग, भिलाई में आयोजित जीईसी–एनआईटी रायपुर एलुमनी का वार्षिक मिलन समारोह

दुर्ग | पुरानी यादें, दोस्ती और अपनापन—इन सभी भावनाओं का अद्भुत संगम रविवार को भिलाई स्थित मैत्री बाग के कैंडल गार्डन में देखने को मिला, जहां जीईसी–एनआईटी रायपुर एलुमनी एसोसिएशन (भिलाई चैप्टर) द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग के विभिन्न दौर के पूर्व छात्र एक ही मंच पर एकत्र हुए और अपने छात्र जीवन की सुनहरी यादों को ताजा किया।

तीन पीढ़ियों का ऐतिहासिक मिलन

इस मिलन समारोह में वर्ष 1969 से लेकर 2022 तक के लगभग 175 पूर्व छात्रों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पूर्व छात्र अपने परिवार एवं बच्चों के साथ शामिल हुए। वर्षों बाद एक-दूसरे से मिलकर पुराने दोस्तों ने गले लगकर कॉलेज जीवन की स्मृतियों को साझा किया, जिससे पूरा वातावरण भावनात्मक और उल्लासपूर्ण हो गया।

खेल, हाउजी और सांस्कृतिक गतिविधियाँ

कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हाउजी (तंबोला) खेल ने सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को खासा उत्साहित किया। खेलों और आपसी संवाद से समारोह में जीवंतता बनी रही।

वरिष्ठ इंजीनियरों का हुआ सम्मान

मिलन समारोह का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ इंजीनियरों का सम्मान समारोह रहा। वर्ष 1986, 1987 एवं 1988 में उत्तीर्ण हुए सभी इंजीनियरों को एसोसिएशन की ओर से शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पीढ़ियों के बीच संवाद मजबूत होता है और प्रोफेशनल नेटवर्क को भी नई दिशा मिलती है।

आयोजन की सराहना

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्रों ने जीईसी–एनआईटी रायपुर एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम को सफल और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। सभी ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की इच्छा जताई।

Related posts

निगम आयुक्त ने जोन-5 के सार्वजनिक स्थलों का किया औचक निरीक्षण

SP विजय कुमार पाण्डेय ने थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण किया

ऑपरेशन आघात: जशपुर में नशे का कारोबारी गिरफ्तार