छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड से इलाज की अब सरकार करेगी निगरानी

Oplus_16908288

CG Prime News@रायपुर.Aayushman bharat yojna fraud in Chhattisgarh  छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है।जिसके तहत आयुष्मान भारत योजना में मरीजों के साथ होने वाले फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी को अब रोका जा सकेगा। विभाग ने इलाज से ज्यादा पैसे मरीजों के खाते से काटने की लगातार मिल रही शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए एक नया निगरानी तंत्र विकसित करने का फैसला किया है।

फ्रॉड रोकने के लिए नया सिस्टम

दरअसल, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड से होने वाले फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब इलाज और जांच के नाम पर मरीजों के खाते से ज्यादा पैसे कटने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए, विभाग ने एक नया सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। इस नए सिस्टम के तहत, बैंक खातों की तरह ही, जब भी किसी मरीज का कार्ड ब्लॉक होगा या इलाज के लिए कोई राशि काटी जाएगी, तो मरीज के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तुरंत SMS अलर्ट भेजा जाएगा। विभाग ने हाल ही में स्वास्थ्य सहायता योजना के ऑडिट में बड़ी गड़बड़ी भी पकड़ी थी।

मरीजों की हित के लिए फैसला

यह तत्काल अलर्ट मरीजों को उनके खाते से हो रहे हर लेनदेन के बारे में सूचित करेगा। जिससे वे आसानी से यह पता लगा सकेंगे कि उनके इलाज या जांच के नाम पर कहीं ज्यादा पैसे तो नहीं काटे जा रहे हैं। यह फैसला तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, जब विभाग ने हाल ही में स्वास्थ्य सहायता योजना के ऑडिट के दौरान बड़े स्तर पर गड़बड़ी पकड़ी थी।

रुकेगा फर्जीवाड़ा

इस पहल का उद्देश्य योजना में पारदर्शिता लाना, मरीजों के हितों की रक्षा करना और फर्जीवाड़ा करने वाले अस्पतालों और धोखेबाजों पर सख्त लगाम कसना है।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा