सरकारी नौकरी, छत्तीसगढ़ में 300 पदों पर भर्ती, सरकारी कॉलेजों में टीचिंग और नॉन टीचिंग समेत भरे जाएंगे खाली पद

सरकारी नौकरी, छत्तीसगढ़ में 300 पदों पर भर्ती, सरकारी कॉलेजों में टीचिंग और नॉन टीचिंग समेत भरे जाएंगे खाली पद

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहां एक दो नहीं बल्कि तीन सौ पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया चालू हो जाएगी। इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से संबद्ध गवर्नमेंट कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट, नॉन टीचिंग समेत अन्य के 300 पदों पर वैकेंसी निकलेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

जून में जारी हो सकता है विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के लिए जून में ही विज्ञापन भी जारी हो सकते हैं। कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध 28 कॉलेज हैं। इनमें 25 एग्रीकल्चर, 2 एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और 1 फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज है। पुराने कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट, नॉन टीचिंग समेत अन्य के 12 सौ से ज्यादा पद खाली हैं।

निकाले जाएंगे पोस्ट
खाली 1200 में से छह सौ पदों पर भर्ती के लिए विवि से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन एक साथ इन पदों को भरने की अनुमति नहीं दी गई। चरणबद्ध तरीके से पोस्ट भरे जाएंगे। इसलिए प्रथम चरण में तीन सौ पोस्ट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें करीब 150 पद असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंटिस्ट के हैं। जबकि नॉन टीचिंग में ग्रेड-2 से लेकर ग्रेड-4 तक के पद हैं। यह भर्ती पूरी होने के बाद दूसरे चरण में फिर पोस्ट निकाले जाएंगे।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश