10वीं, 12 वीं बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, प्राइवेट मोड से आवेदन के लिए फिर खुला पोर्टल, लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें आवेदन

10वीं, 12 वीं बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, प्राइवेट मोड से आवेदन के लिए फिर खुला पोर्टल, लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें आवेदन

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्राइवेट मोड में बोर्ड एग्जाम का फार्म नहीं भर पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। मार्च 2025 में आयोजित होने वाली सीजी बोर्ड (CGBSE 2025) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोला दिया गया है। अब फार्म भरने से चूकने वाले छात्र 8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों को विशेष विलंब शुल्क के रूप में 1540 रुपए देना होगा।

माशिम ने जारी की सूचना
नवरात्रि और दशहरा की छुट्टियों के बीच तारीखों के बढऩे को लेकर माशिम ने सूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि निर्धारित तारीख समाप्त होने के बाद पोर्टल ओपन नहीं होगा। सीजी बोर्ड एग्जाम के लिए शेड्यूल जल्द जारी होगा इसे लेकर तैयारी की जा रही है। यानी की छात्रों के लिए आखिरी मौका है। बता दें कि ओपन स्कूल की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसकी समय-सारणी जल्द जारी होगी। इस परीक्षा के लिए 25 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
माशिम से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से छात्र आवेदन कर सकते हैं। ओपन स्कूल के अलावा सीजी बोर्ड, सीबीएसई या अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नए छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हंै। दसवीं-बारहवीं ओपन स्कूल की अब साल में तीन बार परीक्षा होगी। इस साल से ही यह व्यवस्था लागू हुई है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश