Good News: दुर्ग से चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन, 1055 बर्थ खाली, ऐसे करें टिकट बुक

छत्तीसगढ़ से गुजरेगी चर्लपल्लि और बरौनी एक्सप्रेस, 1 फेरे के लिए रेलवे चलाएग छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

CG Prime News@दुर्ग.Chhath special train will run from Durg, 1055 berths vacant  छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना के बीच एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। छठ पूजा के दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विशेष व्यवस्था की है। बढ़ती भीड़ और आरक्षण की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पटना जाने के लिए इन ट्रेनों में कुल 1055 आरक्षित बर्थ अभी खाली है।

वेबसाइट से प्राप्त करें पूरी जानकारी

रेलवे ने यह भी बताया कि स्पेशल ट्रेनों के समय, ठहराव और किराए की पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और स्टेशनों पर जारी की जा रही है। दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना स्पेशल ट्रेनें केवल एक-एक फेरा चलेंगी। इसके लिए अधिकृत एजेंटों से ही टिकट लेने और किसी भी तरह की फर्जीवाड़े से बचने की अपील रेलवे ने की है।

इन टे्रनों में इतनी सीटें खाली

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 08795 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन में 11:30 बजे तक कुल 517 सीटें खाली थीं। इसमें सेकेंड एसी में आरएसी 01, तृतीय एसी में 378 सीटें, स्लीपर क्लास में 53 सीटें और 3 इकोनॉमी कोच में 86 सीटें उपलब्ध हैं। यात्रियों को समय रहते टिकट करवाने की अपील रेलवे ने की है, ताकि छठ पूजा में बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो।

गोंदिया-पटना भी चलेगी एक फेर

इसी तरह 08889 गोंदिया-पटना स्पेशल ट्रेन में सुबह 11:30 बजे तक 538 सीटें खाली थीं। इनमें सेकंड एसी में 11 सीटें, तृतीय एसी में 1 सीट और स्लीपर क्लास में 526 सीटें शामिल हैं। यह ट्रेन एक बार चलने वाली विशेष सेवा है।

दुर्ग से बड़ी संख्या में जाते हैं बिहार और झारखंड

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग समेत पूरे प्रदेश से छठ के समय बिहार और झारखंड की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है। ऐसे में हर वर्ष की तरह इस बार भी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

इन ट्रेनों के संचालन से छठ पर्व पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। त्योहारों के समय नियमित ट्रेनों में भारी प्रतीक्षा सूची के चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता। इस स्थिति से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

 

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश