Good News: सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एलायंस एयर ने 72 सीटर विमान उतारकर ट्रायल रन किया पूरा

Good News: सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एलायंस एयर ने 72 सीटर विमान उतारकर ट्रायल रन किया पूरा

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ का सरगुजा जल्द ही हवाई सेवा से कनेक्ट हो जाएगा। मंगलवार को एलायंस एयर ने सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट (darima airport sarguja) पर 72 सीटर विमान उताकर ट्रायल रन पूरा किया। एलायंस एयर का 72 सीटर विमान बिलासपुर से उड़ान भरकर दरिमा में उतरा। शुरुआत में कंपनी बिलासपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके बाद वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा शुरू करने की संभावना है। ट्रायल रन के बाद डीजीसीए नियमित उड़ान के लिए अनुमति देगी।

पहले ही दे दिया है लाइसेंस
सरगुजा के संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को डीजीसीए ने लाइसेंस मार्च 2024 में जारी किया है। लाइसेंस जारी होने के दो दिनों बाद ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। विमानन कंपनियों ने अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है। इनमें एलायंस एयर भी शामिल है, जो देश के कई प्रमुख शहरों से अपनी उड़ानें संचालित कर रही है।

47 करोड़ की लागत से बनाया एयरपोर्ट
दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन 47 करोड़ की लागत से किया गया है। यहां 72 सीटर विमानों का परिचालन हो सकेगा। 364 एकड़ में नए सिरे से 1920 मीटर लंबे एयर स्ट्रीप का निर्माण किया गया है, इसमें 1800 मीटर मुख्य रनवे शामिल है। 04 मई को दरिमा एयरपोर्ट की क्वालिटी चेक करने एक 9 सीटर विमान रायपुर से अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट में उतारा गया था। बड़े विमान उतारने का पहला ट्रायल आज पूरा किया गया।

एयरपोर्ट का किया था निरीक्षण
जून माह में एलायंस एयर के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर यहां एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए हवाई सेवा की संभावनाएं देखी थी। भविष्य में एलायंस एयर रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी की सेवा शुरू करने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा वर्तमान में संचालित कुछ फ्लाइट का स्टापेज भी दरिमा, अंबिकापुर दिया जा सकता है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस