सोने का झुमका चोरी, बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के घर गई थी

ढाई लाख से अधिक की सेंधमारी

CG Prime News@भिलाई. कातुलबोर्ड वार्ड- 59 हरिनगर निवासी रज्जो देवी यादव (70 वर्ष) के घर में सेंधमारी हो गई। पुलिस के मुताबिक उसका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से अपनी बेटी के घर हरि नगर शिव मंदिर के पास गई थी। इधर चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर लाखों रुपए का सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। मोहन नगर थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार यह दूसरी घटना है।

मोहन नगर टीआई विजय यादव ने बताया कि बेटी के घर गई थी। १७ दिसम्बर को घर की साफ सफाई करने वाली सुनीता यादव ने सुबह करीब 9 बजे फोन पर जानकारी दी कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है और दरवाजा खुला है। धर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। रज्जो देवी अपनी पुत्री के साथ घर पहुंची। देखा पूजा रूम में रखे हरे रंग के पेटी का कुंडा को चोरों ने तोड़ दिया था। पेटी में रखे पुरानी इस्ते माली सोने का झुमका, सोने का पैंडल, दो सोने का कंगन, दो सोने का गेहू दाना, एक सोने की लेडिस अंगुठी, चांदी का पायजेब, एक चांदी का हाफ करधन, सात चांदी का सिक्का, 4 चांदी का कडा पार कर दिए। चोरी का आंकलन करने पर ढाई लाख से अधिक बताया जा रहा है।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू