दुर्ग निगम के कचरा ट्रक ने पटेल चौक पर स्कूटी सवारों को कुचला, दो लोगों की मौके पर मौत, एक युवती घायल

दुर्ग निगम की कचरा ट्रक ने पटेल चौक पर स्कूटी सवारों को कुचला, दो लोगों की मौके पर मौत, एक युवती घायल

CG Prime News@दुर्ग. Durg Municipal Corporation’s garbage truck crushed two people, both died दुर्ग नगर निगम के कचरा ट्रक ने स्कूटी सवार युवक-युवतियों को कुचल दिया। जिससे एक युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात नगर निगम दुर्ग का कचरा ट्रक (CG 07 CZ 4314) पुलगांव की दिशा से मालवीय रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक और दो महिलाएं सड़क पार कर रहे थे। तभी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपिंग यार्ड जाते वक्त लोगों को कुचला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार तीनों दोस्त थे। वे लोग रात में घूमने निकले थे। गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे। तभी ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस के मुताबिक, नगर निगम का ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था। ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है।

घटनास्थल पर मृतकों की चप्पलें पड़ी थी

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अटल आवास के रहने वाले खिलेश्वर साहू (25 साल) और सलमा (25 साल) के रूप में हुई है। इस हादसे में उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ घायल हुईं है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त स्कूटी (CG 07 CY 5899) और मृतकों की चप्पलें मिलीं। मृतकों को ऊपरी तौर पर कोई भी चोट नहीं लगी थी। अंदरूनी तौर पर चोट लगी थी।

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हादसा

डीएसपी भारती मरकाम ने जानकारी दी कि नगर निगम का कचरा ट्रक डंपिंग यार्ड जा रहा था। जांच से पता चल पाएगा कि क्या यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच जारी है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश