पुलिस को देखते ही तालाब में जुआरी, 8 पकड़ा गए, 26 हजार 4 सौ रुपए जब्त

भिलाई.CG Prime News. कुम्हारी पुलिस ने मंगलवार को जुआरियों के अड्डे पर दिश दी. पुलिस को देखते ही कई जारी तालाब में कूदकर भाग निकला. वहीं पुलिस के हाथ 8 जुआरी आ गए. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 26 हजार 4 सौ रुपए नगद व ताश पत्ती जब्त किए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम-लिमतरा तालाब पार शितला मंदिर के पास खुले स्थान में जुआ खेल रहे है. तत्काल टीम गठित पर मौके पर दबिश दी. जहां आठ आरोपी तो हाथ लग गए. बाकी अन्य भागने में सफल रहे. लिमतरा निवासी आरोपी विनोद कुमार साहू उर्फ लल्लू (32), सुपेला के दिनेश साहू (35), ग्राम ढाबा के रवि जांगड़े (22), ठौर सदानंद कुर्रे ( 32), तुषार साहू( 22) निवासी निमौरा,मनीष कुमार (20) निवासी रुआबांधा,अमन जैन (19) निवासी रुआबांधा बस्ती को पकड़ा है.

8 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार
भिलाई. पिछले 8 वर्ष से एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विगत 8 वर्षो से फरार चल रहे जोन-2 सेक्टर-11 निवासी वारंटी संजीव कुमार (23 वर्ष ) को गिरफ्तार किया है. लॉक डाउन की वजह से घर आया था.
…..

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू