जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र में साल 2021 में शुरू हुए ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले का आखिरकार पूरा खुलासा हो गया है। सोशल मीडिया पर दोस्ती, मोबाइल पर वर्चुअल शादी और फिर वीडियो ब्लैकमेलिंग में शामिल गिरोह के दूसरे आरोपी दिलीप चौहान (29) को पुलिस ने लंबे समय की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया दोस्ती से शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
सबसे पहले पटना (बिहार) निवासी आरोपी कुंदन राज ने पीड़िता की डीपी देखकर उससे जबरन संपर्क किया। धीरे-धीरे उसने फोन और दबाव के जरिए उसे विश्वास में लिया। इसके बाद वीडियो कॉल पर शादी जैसे दृश्य बनाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। यही वीडियो बाद में ब्लैकमेलिंग का मुख्य हथियार बना।
डराकर कहा,‘सुहागरात’ के लिए दोस्त भेज रहा हूँ
आरोपी कुंदन ने धमकी दी कि यदि पीड़िता उसकी बात नहीं मानेगी, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। फिर उसने चौंकाने वाली मांग रखते हुए कहा कि वह दूर रहता है, इसलिए अपने दोस्त को “सुहागरात” के नाम पर उसके पास भेज रहा है। साथ ही, उसे यह सब वीडियो कॉल पर लाइव देखने के लिए मजबूर किया।
दूसरा आरोपी बनकर पहुंचा, किया दुष्कर्म
अक्टूबर 2021 में आरोपी के निर्देश पर एक व्यक्ति पीड़िता के घर पहुंचा। उसने खुद को दीपक यादव बताया। जांच में पता चला कि वह वास्तव में दिलीप चौहान है। उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया और कुंदन राज वीडियो कॉल पर यह सब देखता रहा। जब पीड़िता ने आगे कोई वीडियो बनाने से मना किया, तो आरोपी कुंदन ने उसका बन चुका वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दिया और फिर से धमकाने लगा। आखिरकार पीड़िता ने अपनी बहन के साथ थाना दुलदुला पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने IPC की कई धाराओं, पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
एसएसपी ने टीम की सराहना की
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम के सतत प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
पहले गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी, अब दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी
-
वर्ष 2022 में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुंदन राज को बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
-
दूसरा आरोपी दिलीप चौहान लगातार ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।
-
पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से उसे कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी की पहचान भी कर दी। पूछताछ में दिलीप चौहान ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।