भिलाई में CBI अफसर बनकर महिला और उसके पिता से 54 लाख 90 हजार की ठगी, 4 आरोपी यूपी से गिरफ्तार

भिलाई में CBI अफसर बनकर महिला और उसके पिता से 54 लाख 90 हजार की ठगी, 4 आरोपी यूपी से गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. भिलाई की महिला और उसके परिवार को सीबीआई  (CBI)अधिकारी बनकर लगभग एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) करके 54,90,000 की ठगी करने वाले चार शातिर ठगों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीडि़त महिला नम्रता चन्द्राकर निवासी प्रगति नगर रिसाली के द्वारा थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

महिला ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

महिला ने पुलिस को बताया कि 29.04.2025 को मोबाईल 8473927649, 7077631410 और 7818090229 के धारक द्वारा स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर मेरे पिता को विडियो काल कर उनके नाम का केनरा बैक का खाता को नरेश गोयल को बेचने का आरोप लगाया। जिसमें 2 करोड़ का मनी लांड्रिंग हुआ है, उनका सहयोग करने कहकर सभी सदस्यों की संपत्ति की सारी जानकारी ली। गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग-अलग खातें और किस्तों में दिनांक 29.04.2025 से 29.05.2025 के मध्य 54,90,000 रू छलपूर्वक जमा करवाकर ठगी की। आरोपियों के विरुद्ध थाना नेवई में अपराध क्रमांक 156/ 25 धारा 318(4) बीएनएस 67 (डी) आई.टी.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी मोबाईल धारक, लाभार्थी बंैक खाता धारक की तकनीकी सहायता और बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। आरोपी लखनउ उत्तर प्रदेश के निकले। पुलिस ने तुरंत लखनऊ टीम रवाना किया। लखनऊ में संदेही दीपक, गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, शुभम श्रीवास्तव से पूछताछ किया गया। जहां उन्होंने बताया कि आरोपी कृष्ण का परिचय, सोहित के माध्यम से शुभम श्रीवास्तव से हुआ था। आरोपी दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार का दोस्त है जिसने बताया कि मोहल्ले का निवासी राजेश विश्वकर्मा का यूनियन बैंक शाखा पी.एन. रोड लखनऊ में है। जिसने फ्रॉड के रकम के लिए अपने खाता को दिया है। धोखाधड़ी में सहयोग करने के लिए तैयार हुआ।

राजेश के यूनियन बंैक खाता में दिनांक 29.05.2025 को 9 लाख रूपए फ्रॉड का रकम आया। जिसे राकेश द्वारा सेल्फ चेक के माध्यम से रकम को निकलकर राजेश कृष्णा, दीपक और शुभम ने कमीशन के तौर पर 36 हजार रूपए दिया। शेष 8 लाख 64 हजार अपने पास रखा और अपने अन्य साथी लाईक, राज, फबैलो और उज्जवल को अपना कमीशन लेकर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल , आधार कार्ड को विधिवत जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी नेवई, उप. निरी. सुरेन्द्र तारम, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पांडेय, आरक्षक रवि बिसाई और सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. दीपक गुप्ता, उम्र 19 साल निवासी यूपी
2. राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पेंटर उम्र 36 साल निवासी यूपी
3. कृष्ण उर्फ कृष उम्र 19 साल निवासी उत्तर प्रदेश
4. शुभम श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी उत्तर प्रदेश

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल