सशस्त्र बल में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी

बालोद@CG Prime News. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक ने ठगी करने वाले के खिलाफ अर्जुन्दा थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया है।

पीडि़त युवक गजानंद साहू पिता धन्नूराम साहू (27) ग्राम माहुद (अ) थाना अर्जुन्दा ने बताया कि 2018 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जीडी/एमटी ड्राइवर/ ट्रेडमेन के लिए पहली वाहिनी सशस्त्र बल में भर्ती निकली थी। जिसमें भर्ती होने उसने आवेदन दिया था। उसके पहचान के तामेश्वर पटेल पिता शिवलाल पटेल ग्राम बनियाटोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव ने नौकरी लगाने की बात कहकर 2018 जुलाई में उनके घर आकर ढाई लाख रुपए लिया था। भर्ती की परिणाम की सूची जारी हुई तो उसमें नाम नहीं था। जब दिए गए रुपए वापस करने की मांग की गई तो वापस ही नहीं किया। अब मोबाइल बंद कर दिया है। इससे उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने रिपोर्ट लिखाई।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस