सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज दिए, आरोपी गिरफ्तार

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज दिए, आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी करने वालो आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी हितेश सिन्हा निवासी बोरसी को शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। उसने नौकरी का फर्जी दस्तावेज तैयार करके 15 लाख रुपए का गबन किया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि रूपेश कुमार, पिता लालचंद, उम्र 30 साल निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड 58 उरला शिकायत किया था। जिसमें सरकारी नौकरी लगाने के एवज में फर्जी नौकरी का दस्तावेज तैयार कर नौकरी लगाने के नाम पर 15,00,000 रूपये का गबन किया। थाना मोहन में अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 420,467,468,471,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।

घटना को गंभीरता लेते हुए थाना प्रभारी थाना मोहन नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना किया गया। 11 अगस्त को संबधित घटना के संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफतार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इसे किया गिरफ्तार

हितेश सिन्हा, उम्र 30 साल, निवासी बोरसी रोड न्यू आर्दश नगर दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग

Related posts

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार