सरकारी डॉक्टर से 1 करोड़ की ठगी, पैसे डबल होने का दिया झांसा, लुट गई पूरी कमाई

भिलाई में डॉक्टर ने किया सुसाइड, आपत्तिजनक Video वायरल से थे आहत, सुसाइडल नोट में ठहराया मौत का जिम्मेदार

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में एक सरकारी एमबीबीएस डॉक्टर एक करोड़ की ठगी का शिकार हो गया। पैसे डबल करने का लालच देकर जालसाज ने उनकी कमाई ही लूट ली और फरार हो गया है। पूरा मामला कांकेर जिले का है। कांकेर कोतवाली पुलिस ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पत्नी के इलाज के दौरान लिया झांसे में

जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र रामटेके के पास शहर के संजय नगर में रहने वाला अलीम खान अपनी पत्नी का इलाज करवाने आते रहता था। इसी दौरान उसने डॉक्टर को अपने झांसे में ले लिया और खुद को कलकत्ता की एक कंपनी का कर्मचारी बताकर एक साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। इसके बाद धीरे-धीरे डॉक्टर से 75 लाख रुपए ऑनलाइन और लगभग 25 लाख रुपए नकद यानी कुल 1 करोड़ की राशि हड़प ली और फरार हो गया।

बेटी ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस ने बताया कि शहर के ही एक शातिर ठग ने कंपनी में पैसे लगाकर एक साल में पैसा डबल करके वापस देने का झांसा देकर डॉक्टर से एक करोड़ रुपए ठग लिए है। डॉक्टर को जब इस बात का अंदाजा हुआ तो उन्होंने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद डॉक्टर की बेटी ने कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

तलाश में जुटी पुलिस

मामले की शिकायत के बाद कांकेर कोतवालवी पुलिस ने आरोपी अलीम खान के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर से भी पूछताछ की है।

Related posts

शराब के नशे में गुरू घासीदास पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS और तीन थानेदारों को मिलेगा पदक

राष्ट्रीय एकता दिवस: CM बोले-रन फॉर यूनिटी देश की एकता का प्रतीक, हर संभाग में लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा