सूने मकान में चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी व मोबाइल की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल को बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने संदेह पर पकड़ा और पूछताछ की। सूने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि रसमड़ा शीतला बाड़ा निववासी आरोपी हेमंत निर्मलकर( 37 वर्ष), शिवपुरी दीपक सोनी (29 वर्ष) और प्रहलाद सोनी (35 वर्ष) दामाद पारा उरला से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवर, 2 नग मोबाइल कुल 45000 रुपए कीमती सामान बरामद किया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश