सोशल मीडिया पर भिड़े पूर्व CM भूपेश और सांसद, कका और संतोष की तीखी नोक-झोंक ने बढ़ाई चुनावी सरगर्मी

सोशल मीडिया पर भिड़े पूर्व CM भूपेश और सांसद, कका और संतोष की तीखी नोक-झोंक ने बढ़ाई चुनावी सरगर्मी

CG Prime News@ Dakshi Sahu Rao

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले राजनीति गरमा गई है। सबसे दिलचस्प मुकाबले वाली राजनांदगांव सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। इसी बीच राजनांदगांव सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम भूपेश बघेल और मौजूदा सांसद संतोष पांडे के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोक-झोंक हुई है। राजनांदगांव का दौरा कर रहे पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- कहावत है कि “संतोष” का फल मीठा होता है। लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि “संतोष” का कुछ फल ही नहीं मिला। “संतोष” के खिलाफ भारी “असंतोष” है यहां तो।

भाजपा सांसद ने किया पलटवार

पूर्व सीएम के पोस्ट को देखकर भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद संतोष पांडे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पिछली विधानसभा की हार याद दिलाते हुए लिखा कि फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला। मोदी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव लोकसभा ने जितनी उपलब्धि हासिल की है उसे जनता जानती है। आपके शासन में केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया। विकास कार्यों में रुकावट पैदा की। हिंसा-अपराध को बढ़ावा दिया। ये है आपकी उपलब्धि!

भोला राम साहू को मिली थी करारी हार
पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा के संतोष पांडेय ने कांग्रेस के भोला राम साहू को 111966 वोटों से हरा दिया था। इसके बाद से संतोष पांडे धर्मांतरण, हिंदुत्व से जुड़े अभियानों को इलाके में तेज करते रहे इस वजह से इनका अधिक प्रभाव है। भाजपा ने इन्हें फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस