वन विभाग ने प्रतिबंधित लकड़ियों का परिवहन रोका

अवैध काष्ठ परिवहन पर कार्रवाई—कौहा लकड़ी से भरे पांच वाहन जब्त।

भिलाई। जिले में प्रतिबंधित काष्ठों की अवैध कटाई और परिवहन करने वालों पर वन विभाग (Forest department ) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात धमधा और पाटन वृत्त में एसडीओ डीके साहू के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कौहा के गोलों से भरे पांच वाहन— सीजी-04 जेसी 8048, सीजी-06 एम 0463, सीजी-07 सीए 1055, सीजी-07 सी 7985 और सीजी-04 जेडी 7725 को पकड़ा गया। सभी वाहनों को वन डिपो में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।

रात में छापेमारी, पांच वाहन जब्त

प्रतिबंधित काष्ठों की अवैध तस्करों के खिलाफ विभाग अब सक्रिय हुआ है। डीएफओ दिपेश कपिल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने रात्रि गश्त के दौरान यह कार्रवाई अंजाम दी। विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने पर आरोपियों पर नियमानुसार मुआवजा अधिरोपित किया जाएगा।

काष्ठ राजसात, तस्करों पर सख्ती जारी

वन मंडलाअधिकारी दिपेश कपिल ने बताया कि जप्त किए गए कौहा काष्ठ को राजसात किया जाएगा।  आरामिलों एवं अवैध परिवहन में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। वन संरक्षण प्रणाली को मजबूत करने विभाग द्वारा सघन निरीक्षण और लगातार गश्त की जा रही है। विभाग का उद्देश्य वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Related posts

गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, जप्त बोलेरो पिकअप की नीलामी संपन्न

छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी तक धमतरी में

स्कूली बस चालकों की शराब जांच, सभी चालक पाए गए सुरक्षित