छत्तीसगढ़ में पहली बार कांवडिय़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, CM साय और डिप्टी CM शर्मा ने की भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना

छत्तीसगढ़ में पहली बार कांवडिय़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, सीएम साय और डिप्टी CM शर्मा ने की भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ में पहली बार सावन के दूसरे सोमवार को कांवडिय़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध बाबा भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे हजारों कांवडिय़ों पर सोमवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम शर्मा ने भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान बोलेनाथ से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भक्तों का भारी हुजूम मंदिर और उसके आसपास के इलाकों में देखा गया।

दूर-दूर से कांवडि़ए आते हैं जलाभिषेक करने
भोरमदेव मंदिर में हर साल भगवा वस्त्रों में सजे कांवडिय़ों के जत्थे दूर-दूर से पैदल चलकर जलाभिषेक करने आते हैं। हर साल यहां सावनभर कांवडिय़ों का मेला लगा लगा रहता है। कांवडिय़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वषा से पूरे क्षेत्र को भक्ति और श्रद्धा से भर दिया।

मन प्रसन्न हुआ-सीएम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान शिव के प्रति लोगों की अटूट आस्था और भक्ति देखकर मन प्रसन्न हैं। हमने इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को सम्मानित करने और उनकी यात्रा को सुखद बनाने का प्रयास किया है। वहीं डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा एक ऐतिहासिक क्षण है, हमें खुशी है कि हम इस आयोजन का हिस्सा बने।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस