बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से भगत सहित 4 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, करना होगा ये काम

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी ने अलग-अलग राज्यों से 58 ऑब्जर्वर (निरीक्षक) नियुक्त किए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के 4 वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े नेता दीपक मिश्रा और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल का नाम शामिल है।

जल्द करेंगे बिहार का दौरा

पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने इन नेताओं को उनके चुनावी अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए बिहार चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी है। ये नेता बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर रणनीति तय करेंगे।

कांग्रेस ने लक्ष्य तय किया है कि बिहार में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए विपक्षी दलों को कड़ी चुनौती दी जा सके। बताया जा रहा है कि सभी 58 ऑब्जर्वर जल्द ही बिहार का दौरा करेंगे।

अभी क्या है स्थिति

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ के सबसे बड़े घटक दल आरजेडी ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा था। Bihar election पार्टी ने इस चुनाव में 75 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 19 सीटों पर जीत मिली थी। गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा और 12 सीटें हासिल की थीं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश