कैंप–1 में फायरिंग, दोस्त ने मछली लेने से इनकार कर दिया, यह बात दूसरे दोस्त को इतनी बुरी लगी कि चला दी गोली…

भिलाई। पटरीपार के कैंप 1 इलाके में रविवार की रात दो दोस्तों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। एक ने दूसरे पर ना सिर्फ बंदूक तान दी, बल्कि फायरिंग भी की। मामला कैंप 1 के आदर्श नगर का है। इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी को खोज रही है। बताया जा रहा है कि, यह फायरिंग आपसी रंजिश के कारण हुई।

मछली की मामूली बात पर फायरिंग

छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे की घटना है। रवि और सूरज यादव दोस्त है। पहले शराब के व्यवसाय में साथी थे। वर्तमान में रवि मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस से मछली व्यवसाय करता है। वह दोस्त सूरज यादव के घर मछली लेकर आया था, लेकिन सूरज ने मछली लेने से इनकार कर दिया।

आरोपी की खोज तेज

सूरज का आरोप है कि रवि ने फायरिंग कर दिया। मामले में प्रार्थी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी रवि अभी नहीं मिला है। उसकी खोजबीन की जा रही है। पकड़े जाने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल