Bhilai: इंडस्ट्रीयल एरिया वेस्ट मटेरियल में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

CG Prime News@भिलाई. एसीसी चौक के पास इंडस्ट्रियल एरिया में वेस्ट मटेरियल में आग लग गई. सूचना पर पर पहुंची फायर बिग्रेड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम 4.12 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना पर मिली. एसीसी चौक के पास इंडस्ट्रियल एरिया में वेस्ट मटेरियल डंप किया गया था. ब्राइट मेटल वर्क्स के स्थान पर आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे. जहां 3 अग्निशमन वाहन पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाया. जहां आग लगी उस एरिया के दोनों तरफ कंपनियों को आग की चपेट में आने से रोका. आग बुझाने में अग्निशमन वाहन चालक महेंद्र कुमार. चंदेल, फायरमैन मुख्तार अली, उमाशंकर यादव, अवतार सिंह नगर सैनिक राजू लाल की भूमिका रही.

घर में लगी आग,सामान जलकर खाक

सीजी प्राइम न्यूज@ भिलाई-3 थाना अंतर्गत ग्राम-घुघवा गुरुवार की रात एक मकान के कमरे में आग लगने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया.हलाकि दमकल की दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक शॉट सर्किट से लगी है. आग लगने से घर में रखा पूरा सामान जल चुका था.

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP