Bhilai: इंडस्ट्रियल एरिया के दो फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

भिलाई@CG Prime News. इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज के दो फैक्ट्रियों में बुधवार तड़के सुबह भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया है। आगजनी में दोनों फैक्ट्रियों को लाखों का नुकसान हुआ है। लगभग चार घंटे तक दोनों फैक्ट्रियों से उठती आग की लपटे एक किमी. दूर से दिखाई दे रही थी।

भिलाई तीन थाना टीआई विनय सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के सार्थक मेटल लिमिटेड और रोहतास केमिकल्स के गोडाउन में अगी लगी थी। आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग बुझाने में लगी थी चार फायर ब्रिगेड की गाडि़या

औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के सार्थक मेटल लिमिटेड और रोहतास केमिकल्स के गोडाउन में की लगी आग की सूचना आस-पास रहने वाले लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड की पांच गाडिय़ों ने बारी-बारी से पानी का छिड़काव करके किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से दोनों फैक्ट्रियों में काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है। पुलिस मर्ग कायम का जांच में जुट गई है। वहीं अचानक आगजनी से आस-पास रहने वाले लोग भी दहशत में है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश