दुर्ग में करंट लगने से ससुर और बहू की मौत, कपड़ा सुखाने गई थी बहू, अंधड़ में टूटे बिजली के तार की चपेट में आई

दुर्ग में करंट लगने से ससुर और बहू की मौत, कपड़ा सुखाने गई थी बहू, अंधड़ में टूटे बिजली के तार की चपेट में आई

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में एक ही परिवार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा उडिय़ा बस्ती की है। जहां मंगलवार सुबह अपने घर के पीछे कपड़ा सुखाने गई बहू बिजली के टूटे तार में करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आ गई। बहू को करंट लगता देख ससुर उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा। इस बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है।

गरीब परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़

सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना को शुरू कर दिया है। कोतवाली थाना टीआई महेश धु्रव ने बताया कि सोमवार शाम आंधी तूफान के कारण टूटे बिजली तार के संपर्क में आने से मंजू और उसके ससुर शेखर सुनकर की मौत हो गई है। मृतक परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। फेरी कर सब्जी का व्यवसाय करता है। घटना के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

बिजली उपभोक्ता से बिजली निर्माता बने जसदेव सिंह जब्बल

नव वर्ष पर हथबंद पुलिस की सख्ती, ₹1.95 लाख जुर्माना

शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 चालकों पर ₹35 हजार जुर्माना