मुर्गा लाने पिता नहीं दिया पैसा तो फंदे पर झूल गया जवान बेटा, आत्मघाती कदम से सदमे में परिजन

भिलाई.CG Prime News. मामूली बात पर गुस्से में आकर कुम्हारी वार्ड-3 के करन श्रीवास्तव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शव लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 8.30 बजे की है। बाजार चौक वार्ड- 3 निवासी करन श्रीवास्तव (22 वर्ष) पिता महेश श्रीवास्तव परिजनों के साथ घर पर था। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। पिता हेल्पर का काम करते हैं। लॉकडाउन के बीच उनका काम छूट गया था। बेटा गुस्सैल प्रवृत्ति के कारण घर में मामूली बातों पर झगडऩे लगता था।

मुर्गा खरीदने के लिए पिता से मांगे थे पैसे
टीआई आशीष यादव ने मृतक करन के परिजनों से पूछताछ की। तब यह बात निकलकर आई कि करन गुस्सैल था। घटना के दिन उसने पिता से मुर्गा खरीदने और बाल कटवाने के लिए पैसे मांगा। उसके पिता महेश ने पैसा देने से मना कर दिया। इसी बात पर गुस्से में आकर विवाद कर लिया। परिजनों को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। मां की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। जब दरवाजा खटखटाने लगे तो नहीं खोल रहा था। तब परिजनों ने कूलर की शीट हटाकर देखा तो फांसी पर झूल रहा था। तत्काल दरवाजा को तोड़ा और उसे फंदे से नीचे उतारा। तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश