फर्जी RTI एक्टिविस्ट गिरफ्तार 30,पंचायत सचिवों से वसूली की कोशिश

दुलदुला पुलिस की त्वरित कार्रवाई—RTI के नाम पर वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

जशपुर। जिले के दुलदुला क्षेत्र में खुद को RTI एक्टिविस्ट बताकर 30 ग्राम पंचायत सचिवों से जबरन वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तरुण भारद्वाज (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम अण्डा, जिला शक्ति है, जो सूचना के अधिकार अधिनियम का भय दिखाते हुए सचिवों को बर्खास्त कराने की धमकी देकर रुपए मांग रहा था। (30 arrested for fake RTI, attempt to extort money from Panchayat secretaries)

ग्राम पंचायत कस्तूरा जामपानी की सचिव देवकी यादव ने 19 नवंबर को दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सचिव ने बताया कि तरुण भारद्वाज ने RTI की धारा 6(3) के तहत 15वें वित्त के सभी कार्यों से जुड़े विस्तृत दस्तावेज मांगे, जो अधिनियम की धारा 5(4) के तहत प्रदान नहीं किए जा सकते थे। सूचना न मिलने पर उसने प्रथम अपील दायर की और सभी 30 पंचायतों पर समान आवेदन भेजे।

18 नवंबर को एक अंजान नंबर से सचिव को फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को तरुण भारद्वाज बताते हुए प्रति सचिव 3,000 की “व्यवस्था” की मांग की। धमकी दी गई कि राशि न देने पर RTI के जरिए जानकारी निकालकर सभी सचिवों को बर्खास्त करा देगा। सचिव ने पूरी बातचीत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।

 सुनवाई के दौरान भी दबाव और धमकी

19 नवंबर को जनपद पंचायत दुलदुला में प्रथम अपील की सुनवाई के दौरान भी आरोपी ने सचिवों पर बर्खास्तगी और राज्य सूचना आयोग में शिकायत की धमकी दी। भय के कारण दो सचिवों ने फोन-पे के माध्यम से ₹500–₹500 आरोपी के खाते में भेज भी दिए। रिपोर्ट पर दुलदुला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को जनपद पंचायत परिसर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि RTI का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग से पैसे कमाने का उसने “पहला प्रयास” किया था।

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल ज़ब्त किया है और यह जांच रही है कि क्या उसने अन्य स्थानों पर भी ऐसी हरकतें की हैं।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा