शासकीय राशन दुकानों में बड़ा गबन उजागर
अम्बिकापुर. घुटरापारा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हुए करोड़ों के खाद्यान्न गबन मामले में कोतवाली अम्बिकापुर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस प्रकरण में तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। (Fair Price Shop embezzlement case: Two more accused arrested from Ghutrapara)
जांच में सामने आई भारी कमी
प्रार्थी शिव कुमार मिश्रा, सहायक कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) अम्बिकापुर द्वारा 7 अक्टूबर 2025 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, घुटरापारा द्वारा संचालित तीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संयुक्त जांच की गई थी। जांच में सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 के बीच चावल, शक्कर और चना सहित कुल 64 लाख 94 हजार 120 रुपए से अधिक के खाद्यान्न की कमी पाई गई।
आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
जांच में यह सामने आया कि अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी, सैफ अली सहित अन्य ने शासन द्वारा आम जनता के लिए वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न का गबन किया। इस पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 742/2025 के तहत धारा 420, 409, 120-बी भादंवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में मामला दर्ज किया गया।
फरार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
विवेचना के दौरान सुनिता पैकरा, मुकेश यादव और फरहान सिद्दीकी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। वहीं 23 दिसंबर 2025 को सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर फरार आरोपी पवन सिंह (44 वर्ष) और सैफ अली (26 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस की सतर्कता जारी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।