छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे खिले, केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने 21 वें किश्त किया ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे खिले, सम्मान निधि की 21 किश्त जारी, केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने किया ट्रांसफर

CG Prime News@रायपुर. 21st installment of Kisan Samman Nidhi released in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत के साथ ही किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर किया गया है। धमतरी में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह  चौहान (union agriculture minister shivraj singh chouhan) की उपस्थिति में प्रदेश के 24,70,640 किसानों को कुल 494 करोड़ 12 लाख रुपए सम्मान निधि सीधा लाभ मिला। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों के परिणाम स्वरूप प्रदेश के किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी का फायदा भी लगातार मिल रहा है।

सम्मान निधि की 21 किश्त जारी

छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के 29,840 किसानों के खातों में बुधवार को 5.97 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में सीधे अंतरित किए गए। यह राशि भारत सरकार की ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त के तहत दी गई है।

पिछले साल रिकॉर्ड धान की हुई थी खरीदी

गत खरीफ वर्ष में छत्तीसगढ़ में 149 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड धान खरीदी गई थी। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त कृषि उन्नति योजना के माध्यम से अब तक 25.49 लाख किसानों को 29,036 करोड़ रुपये की राशि सीधे दी जा चुकी है। सिर्फ 22 महीनों में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में किसानों के खातों में सवा लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की गई है।

Related posts

भाटापारा ग्रामीण में शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ग्राम बिटकुली में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार