डोंगरगांव में कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या, शादी में बिजी था परिवार

राजनांदगांव/डोंगरगांव. डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आसरा में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की है। किसान ने आत्महत्या के एक दिन पहले ही अपने बेटे से कज्र का जिक्र किया। दूसरे दिन घर के मयार में उनकी लाश फंदे से झूलते मिली। पुलिस ने बताया कि ग्राम आसरा निवासी मूलचंद यादव, पिता जीवराखन (53 वर्ष) ने अपने ही कच्चे मकान के एक कमरे में आत्महत्या की है। परिजनों की सूचना पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया

मृतक का पुत्र दीपक कहीं अन्यत्र वाहन चलाने का कार्य करता है, जो कि घटना के एक दिवस पूर्व ही वापस गया था। दीपक ने बताया कि उसके पिता ने एक उससे पांच हजार रुपए कर्ज की बात का जिक्र किया था और वह कुछ कर पाता इसके पूर्व ही उनके मृत्यु की खबर आ गई। इधर डोंगरगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल