नगर निगम के नोटिस से उद्योगपति चिंतित
भिलाई। नगर निगम भिलाई ने शहर के सभी उद्योगपतियों को निर्यात कर के तहत नोटिस जारी किया, जिससे उद्योग जगत में चिंता फैल गई। इस मामले को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय से भेंट की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया।
प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने उठाया मामला
पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने इस विषय पर वित्त सचिव मुकेश बंसल से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी लागू हुआ था, तब यह स्पष्ट किया गया था कि नगर निगम संपत्ति कर के अलावा कोई अन्य कर नहीं लेगा, क्योंकि अन्य कर जीएसटी में शामिल हो चुके हैं।
आयुक्त से भी हुई बातचीत
पूर्व केबिनेट मंत्री ने नगर निगम आयुक्त से भी बात की। उनसे पूछा कि जब सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि जीएसटी लागू होने के बाद कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया जाएगा, तो निर्यात कर के नाम पर नोटिस क्यों जारी किया गया। आयुक्त ने बताया कि यह मामला शासन को मार्गदर्शन के लिए भेजा गया है, और निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा।
उद्योगपतियों में राहत की उम्मीद
प्रतिनिधिमंडल और उद्योगपतियों को आश्वासन मिला कि शासन स्तर पर इस मामले का समीक्षा और निर्णय शीघ्र लिया जाएगा।