एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं – मैं लॉरेंस बिश्नोई से मिलकर मांग लूंगी salman khan की तरफ से माफी, क्या ये बैठक छत्तीसगढ़ में होगी?

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेता salman khan सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इस मामले में कुछ दिनों पहले अभिनेता salman khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वह गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा भी करना चाहती हैं।

अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है और बताया है कि वह अगले महीने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं। साथ ही वह गैंगस्टर को बैठ कर समझाएंगी कि यह सब salman khan की वजह से नहीं हुआ है और जब उनकी कोई गलती ही नहीं है, तो वो माफी भी क्यों मांगेंगे। चलिए आपको बताते हैं सोमी ने और क्या-क्या कहा है।

सोमी मांगेंगी सलमान की जगह माफी

दरअसल, एक्ट्रेस सोमी अली ने अब लॉरेंस बिश्नोई और salman khan के मुद्दे पर बातचीत की है। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा है कि सलमान को कभी भी यह नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की पूजा की जाती है, इसलिए उनके पास माफी मांगने की कोई वजह नहीं है। उनकी तरफ से मैं माफी मांग लूंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि अब सलमान से उनका कोई लेना देना नहीं है, दोनों की आखिर बात साल 2012 में हुई थी।

नहीं चाहती किसी की भी हत्या हो

इसके आगे अपनी बात को रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो, इससे मेरा कोई फायदा नहीं है और न ही मुझे पब्लिसिटी चाहिए, लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो। मैं वायलेंस के खिलाफ हूं। सोमी ने यह भी बताया कि मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी।

बैठकर गैंगस्टर को समझाएंगी एक्ट्रेस

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में वह लॉरेंस बिश्नोई को बैठ कर समझाएंगी, क्योंकि जब यह सब हुआ था तो वो बच्चे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मैं भी कई बार सलमान के साथ हंटिंग पर गई हूं और जहां शिकार किया गया, वो जगह 80 एकड़ में फैली हुई है, तो क्या सिर्फ salman khan ही वहां शिकार करने गए और कोई नहीं जाता होगा, लेकिन निशाना सिर्फ सलमान को बनाया जा रहा है, क्योंकि वे एक स्टार हैं।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल