स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में यूरिन करने घुसा, ट्रेन छुटी तो उतरते समय चपेट में आया मौत

बेटी को हॉस्टल से लेकर घर जा रहा था पिता

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग प्लेटफार्म 5 पर खड़ी अजमेर एक्सप्रेस में यूरिन करने घुसा ग्राम पर्चा के उपसरपंच की उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन के इंतजार में दुर्ग प्लेटफार्म 4-5 पर खड़े थे। उसी समय यूरिन लगी तो वह प्लेट फार्म पर खड़ी ट्रेन में घुस गया, लेकिन ट्रेन उसी समय छुट गई। हड़बड़ी में उतरते समय वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया।

जीआरपी चौकी प्रभारी विजय सहाय ने बताया कि दुर्ग प्लेटफार्म 4-5 की घटना है। बैकुंठपुर ग्राम पर्चा निवासी उपसरपंच व व्यवसायी गोकुल प्रसाद राजवाड़े सोमवार को अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए भिलाई आए थे। बेटी रुआबांधा स्थित एक निजी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी बेटी को लेने के लिए आए थे। रुआंबांधा हॉस्टल से निकले तो पिता और बेटी ने होटल वाणी में खाना खाया। फिर ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर पहुंचे। इसी दौरान गोकुल प्रसाद राजवाड़े को यूरिन लगी। वह प्लेटफार्म नंबर-5 पर खड़ी दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस में पेशाब करने चढ़ गया। इसी दौरान ट्रेन छूट गई और वह चलती ट्रेन से उतरने लगा। उसी समय हड़बड़ी में वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आ गया। इससे गोकुल प्रसाद का सर और पैर पूरी तरह से ट्रेन की जद में गया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बेटी ने फोन किया तब हुई घटना की जानकारी

जीआरपी पुलिस ने बताया कि गोकुल प्रसाद राजवाड़े की बेटी प्लेटफार्म पर इंतजार कर रही थी। जब पिता को लौटने में देरी हुई। तब बेटी ने पिता के मोबाइल पर कॉल किया। उसे घटना की जानकारी दी गई। वह मौके पर पहुंची और अपने परिजनों को सूचित किया।

Related posts

अश्लील डांस कर रही लड़कियों पर पैसे उड़ाते रहे SDM साहब, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

रायपुर में पकड़ाई दो विदेशी महिलाएं, वीजा खत्म होने के बाद भी रह रही थीं

भिलाई में भगवा पहनकर भीख मांगने वाले निकले मुस्लिम, तंबूरा बजाकर कह रहे थे राम-राम