छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की सरपंच प्रत्याशी की हत्या की,

आधी रात घर में घुसकर रेता गला

CG Prime News@दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (dantevada) में पंचायत चुनाव के एक सरपंच प्रत्याशी की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने घर में घुसकर BJP समर्थित सरपंच प्रत्याशी का गला रेत दिया। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात 6 की संख्या में हथियारबंद नक्सली सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे के घर पहुंचे। उन्होंने रात में दरवाजा खटखटाया लेकिन जब सरपंच प्रत्याशी ने दरवाजा नहीं खोला तो कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़कर नक्सली अंदर घुसे। जिस कमरे में सरपंच प्रत्याशी सो रहा था वहीं उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।

मृतक के बेटे ने बताया नक्सलियों ने उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। दो नक्सली उसके पिता को पकड़े हुए थे और एक ने गला रेत दिया। फिलहाल सूचना मिलने पर अरनपुर थाना से पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि पिछले चार दिनों में नक्सलियों ने चार लोगों की गला रेत कर हत्या की है। नक्सली पंचायत चुनाव का विरोध कर रहे हैं।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल