मचान्दुर ग्राम पंचायत में शांति समिति की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द्र पर दिया जोर

व्यक्तिगत विवाद को सोशल मीडिया पर गलत रूप से पेश किया गया-ग्रामवासियों का खंडन

दुर्ग। ग्राम पंचायत मचान्दुर (विकासखण्ड दुर्ग, जिला दुर्ग) में 11 सितंबर 2025 को शांति समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और कथित हिन्दू-मुस्लिम विवाद की खबरों को लेकर बुलाई गई थी। ग्राम पंचायत पदाधिकारियों, सर्व समाज अध्यक्षों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। (Peace committee meeting held in Machandur Gram Panchayat, emphasis on Hindu-Muslim harmony)

बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोग, नवाब खान और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। हालांकि, ग्राम पंचायत द्वारा आमंत्रित डिलेश्वर निषाद बैठक में शामिल नहीं हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि गांव में किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक तनाव नहीं है। विवाद केवल व्यक्तिगत परिवारों तक सीमित था, लेकिन उसे सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू-मुस्लिम विवाद के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो पूरी तरह भ्रामक और आधारहीन है।

सौहार्द्र और शांति का प्रस्ताव पारित

ग्राम पंचायत व ग्रामीण समाज के संयुक्त निर्णय में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया हैं..

  1. मचान्दुर गांव में वर्तमान में किसी भी प्रकार का हिन्दू-मुस्लिम विवाद नहीं है।
  2. गांव के सभी समाज पूर्व की भांति शांति, सौहार्द्र और भाईचारे के साथ रहेंगे।
  3. भविष्य में यदि कोई विवाद उत्पन्न होता है तो ग्राम पंचायत और ग्रामीण समाज मिलकर समाधान करेंगे।

ग्रामवासियों ने मीडिया से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए सही जानकारी प्रकाशित करें, ताकि गांव की सौहार्द्रपूर्ण छवि बरकरार रहे।

गांव में कायम है अमन-चैन

ग्राम पंचायत मचान्दुर और समस्त ग्रामीणों ने दोहराया कि यहां के लोग वर्षों से आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ रहते आए हैं और आगे भी इसी परंपरा को निभाते रहेंगे। वर्तमान में गांव में पूर्ण शांति और सौहार्द्र का वातावरण है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश