बड़ा भाई शराब पीकर उड़ाता है पत्नी की पैसे, नाराज छोटे भाई ने कर दिया कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर

भिलाई@CG Prime News. घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने उसे दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से रायपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना शनिवार रात को कांटे्रक्टर कॉलोनी की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छोटे भाई बुग्गी यादव के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया। उसे न्यायिक रिमांड पर गया है।

आंख और सिर में गंभीर चोट

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कंट्रेक्टर कॉलोनी निवासी संजय यादव (47 वर्ष) परिवार के साथ घर पर था। छोटा भाई बुग्गू यादव (25) घरेलू बात को लेकर विवाद करने लगा। बात बढ़ गई और उसने संजय के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके सिर और आंख में गंभीर चोट आई है। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बड़ा भाई पत्नी की कमाई को शराब पीकर उड़ाता था

पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों में पहले से ही लड़ाई झगड़े होते रहता है। रात में भी दोनों भाई शराब पीए हुए थे। बड़ा भाई संजय काम नहीं करता है। उसकी पत्नी कुमारी बाई रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। इसी बात को लेकर छोटा भाई बुग्गू अपने बड़े भाई संजय से विवाद करता था। घटना के समय भी काम न करने की बात को लेकर दोनों भाईयों मे वाद विवाद हुआ जो कुछ ही देर में खूनी खेल में तब्दील हो गया।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस