गश्त सर्चिंग के दौरान प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से 2 जवान हुए घायल

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@बस्तर/दंतेवाड़ा. माओवादियों की सूचना पर सोमवार को गश्त सर्चिग के लिए दंतेवाड़ा से डीआरजी का बल ग्राम मारजूम थाना कटेकल्याण क्षेत्र में रवाना किया गया था. जब जवानों ने कैम्प में रेड की. माओवादी अपना कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुए.

डीआरजी के जवानों ने माओवादी कैम्प से 3 नग 5-5 किग्रा का आईईडी और 3 नग पिठ्ठु बरामद किया गया. वापसी के दौरान ग्राम कलेपाल में आईईडी लगे होने की सूचना पर पगडंडी पहाड़ियों रास्तों पर तस्दीक करते हुए वापस लौटते समय 3 आईईडी ग्राम कलेपाल के पास बरामद किया गया. 1 प्रेशर आईईडी घटनास्थल पर ही ब्लास्ट होने से 2 जवान घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. फिलहाल डॉक्टर उपचार में लगे है. डॉक्टरों की माने तो जवानों की स्थिति स्टेबल है.

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल