दुर्ग यातायात पुलिस ने स्कूलों में बच्चों को दिया सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

दुर्ग।सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा जिले के स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को कम करना है।

विस्तृत प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

विगत 8 दिनों में 20 स्कूलों के लगभग 10,000 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सड़कों पर सुरक्षित व्यवहार, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व, पैदल यात्रा, साइकिल और दोपहिया वाहन चलाते समय सावधानियों, तथा ट्रैफिक संकेतों की जानकारी दी गई।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कम उम्र से ही यातायात नियमों का पालन करने की आदत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगी। साथ ही बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।

स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया कि कोई भी नाबालिक बच्चा बिना लाइसेंस और हेलमेट वाहन लेकर विद्यालय में प्रवेश न करे। ऐसे बच्चों की सूची तैयार कर उनके परिजनों को बुलाकर आवश्यक समझाईश दी जाएगी।

भविष्य में अभियान जारी रहेगा

यातायात पुलिस दुर्ग ने बताया कि यह अभियान पूरे जनवरी माह तक जिले के सभी स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा। पुलिस का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों और युवाओं को जागरूक कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

Related posts

दुर्ग यातायात पुलिस ने हॉस्पिटल स्टाफ को हेलमेट पहनाया

पुरानी भिलाई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पकड़ा

राजनांदगांव में यातायात पुलिस ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर