दुर्ग में कानून व्यवस्था मजबूत करने पुलिस की सख्त पहल
दुर्ग जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कोर्ट मोहर्रिर एवं कोर्ट आरक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली। यह बैठक 08 जनवरी 2026 की रात 08 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई में आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त थाना एवं चौकी में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर/आरक्षक उपस्थित रहे।
चिन्हित अपराध योजना पर दिए गए स्पष्ट निर्देश
बैठक के दौरान एसएसपी विजय अग्रवाल ने चिन्हित अपराध योजना के अंतर्गत चयनित गंभीर अपराधों में दर्ज प्रथम सूचना पत्र (FIR) से लेकर अंतिम विचारण तक की संपूर्ण जानकारी अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले से संबंधित रजिस्टर का विधिवत संधारण किया जाना अनिवार्य है, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
जमानत निरस्तीकरण प्रक्रिया पर विशेष जोर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निगरानी बदमाशों, गुंडा तत्वों एवं गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण प्रक्रिया को लेकर कोर्ट मोहर्रिरों को विस्तार से समझाइश दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर सही दस्तावेज एवं न्यायालयीन प्रक्रिया का पालन कर अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
पुलिस अधिकारियों की रही सक्रिय भागीदारी
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मणि शंकर चंद्रा भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों को न्यायालयीन कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कदम
पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार की नियमित समीक्षा बैठकों से अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।