दुर्ग SSP ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, मृतक के रिश्तेदार से मांगा 5 हजार

दुर्ग SSP ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, मृतक के रिश्तेदार से मांगा 5 हजार

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने नंदिनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। मंगलवार को एसएसपी ऑफिस से प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल का निलंबन आदेश जारी किया गया। जिसमें बताया गया है कि प्रधान आरक्षक के खिलाफ विवेचना के दौरान पैसे लेने की शिकायत सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

पांच हजार लिया मृतक के रिश्तेदारों से

एसपी ऑफिस से जारी निलंबन आदेश में बताया गया है कि नंदिनी नगर थाने के एक प्रकरण में हेड कांस्टेबल ने मृतक के रिश्तेदार से 5 हजार रुपए मांगा था। जिस पर हेड कांस्टेबल को मृतक के रिश्तेदारों ने 5 हजार रुपए दिया था। प्रधान आरक्षक के भ्रष्ट आचरण पर एसएसपी ने सख्ती दिखाते हुए निलंबन कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में हेड कांस्टेबल को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।

Related posts

ऑपरेशन साइबर शील्ड: 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

खमतराई में सूने मकान की चोरी, पड़ोसी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

आधार बेस उपस्थिति और कर्मयोगी पंजीयन का प्रशिक्षण