दुर्ग पुलिस का संवाद कार्यक्रम, समस्याओं पर समाधान का भरोसा

दुर्ग पुलिस संवाद कार्यक्रम में समस्याएं रखते पुलिसकर्मियों के परिवार

दुर्ग।पुलिस द्वारा आमजन एवं पुलिसकर्मियों के परिवारों की समस्याओं के समाधान हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुरानी पुलिस लाइन, दुर्ग स्थित प्रशासनिक भवन के दधीचि प्रशिक्षण हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों की आवासीय एवं नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना रहा।

एसएसपी के निर्देशन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में नगर पालिका निगम दुर्ग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। पुरानी पुलिस लाइन, नई पुलिस लाइन एवं पुरानी थाना दुर्ग क्षेत्र में निवासरत परिवारों ने अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखीं।

महापौर ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

कार्यक्रम में महापौर दुर्ग अलका बाघमार ने नागरिक समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए नगर निगम से संबंधित मुद्दों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर, एमआईसी सदस्य नीलेश अग्रवाल एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उपस्थित रहे।

कल से ही निराकरण के निर्देश

नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रारंभ किया जाए। वहीं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ साहू ने जर्जर भवनों का सर्वे कर मरम्मत कार्य शीघ्र कराने की जानकारी दी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा (रा.पु.से.) एवं रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा की भी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने संवाद को सकारात्मक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

Related posts

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान