दुर्ग पुलिस ऑपरेशन विश्वास: फरार नशा तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस का “ऑपरेशन विश्वास” अभियान: खुर्सीपार व पुरानी भिलाई में नशीले पदार्थ बरामद।

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में दुर्ग पुलिस का “ऑपरेशन विश्वास” लगातार जारी है। इस अभियान के तहत अवैध नशीली दवाओं और सिंथेटिक चिट्टा की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ सघन कार्यवाही की गई।

खुर्सीपार में नशीली कैप्सूल बरामद

मुखबिर से सूचना मिलने पर स्टाफ ने आईटीआई ग्राउंड खुर्सीपार में छापा मारा। मौके पर रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू और अरबाज खान उर्फ बाबू सहित अन्य आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की गई। तलाशी में कुल 2044 नशीली कैप्सूल, ₹1300 नकदी, 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और टाइटन घड़ी बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 21(सी), 8, 27(a) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुरानी भिलाई में सिंथेटिक चिट्टा बरामद

थाना पुरानी भिलाई में मुखबिर सूचना पर पुलिस और ACCU टीम ने सिरसा भाठा महँदी बाड़ी में सफेद हुंडई वरना कार में संदिग्धों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों रवेल सिंह, दिशान्त, रोहित गुप्ता, ओमकार सिंह और दो विधि से संघर्षरत बालक से कुल 10.7 मिली ग्राम सिंथेटिक चिट्टा जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 27(क), 21(क),(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी

मुखबिर सूचना के आधार पर फरार आरोपियों मोनू सिंह उर्फ मैना (22 वर्ष) और राज सिंह उर्फ शेरू (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध नशीली दवाओं और चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related posts

भाटापारा ग्रामीण में शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ग्राम बिटकुली में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार