दुर्ग पुलिस की सख्त कार्रवाई
दुर्ग। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के अंतर्गत थाना पदमनाभपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने संगठित रूप से अवैध शराब की तस्करी कर दुर्ग-भिलाई शहर में बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बिना होलोग्राम लगी अंग्रेजी शराब, वाहन और मोबाइल फोन सहित कुल 78,200 रुपए का सामान जब्त किया गया है। (Durg police busted a liquor smuggling gang, arrested two accused.)
मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी
पद्मनाभपुर थाना टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि 4 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धनोरा निवासी संतोष गिरी अपने साथी राज नायक के साथ एक्टीवा वाहन में भारी मात्रा में शराब लेकर बिक्री के उद्देश्य से बोरसीभाठा रेलवे फाटक की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया।
भारी मात्रा में शराब और वाहन जब्त
तलाशी के दौरान आरोपी राज नायक के कब्जे से एक्टीवा वाहन क्रमांक CG-07/CR/4533, 10 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की (7.500 बल्क लीटर), एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं संतोष गिरी के पास से 48 पौवा रॉयल ब्लू माल्ट व्हिस्की (8.64 बल्क लीटर) और सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया। सभी शराब बोतलों पर किसी भी प्रकार का वैध होलोग्राम नहीं पाया गया।
संगठित गिरोह का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर दीगर राज्यों से शराब लाकर दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करते थे। इस आधार पर प्रकरण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 111(1) बीएनएस जोड़ी गई है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल दुर्ग न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश एवं विवेचना जारी है।