CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का पर्दाफाश किया है। बुधवार को ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि गैंग के मुख्य सरगना को दुर्ग बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपी इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 78 ATM/क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक और 16 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड जब्त किए गए है।
युवक ने थाने में की थी शिकायत
दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार साइबर फ्रॉड, म्यूल अकाउंट होल्डर्स और सप्लायर्स के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 30 दिसंबर को थाना पदमनाभपुर में लिखित शिकायत मिली थी।
मोबाइल दुकान में हुई मुलाकात
प्रार्थी ने बताया कि मोबाईल दुकान में अमित मिश्रा निवासी हास्पिटल सेक्टर भिलाई का मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता था। जिससे बोरसी दुर्ग का लोकेश जाधव उर्फ लक्की मिलने आया-जाया करता था। अमित मिश्रा ने लोकेश जाधव का मुझसे परिचय कराया था। कुछ महीने पहले लोकेश प्रार्थी के दुकान आया और बोला कि मेरा भाई टवन का बाहर से पैसा आने वाला है।
20 हजार का प्रलोभन दिया
मेरे पास अभी कोई बैंक अकाउंट नहीं है। उसने बैंक अकाउंट के बदले में 20,000 रूपये का प्रलोभन दिया। प्रलोभन में आकर प्रार्थी के द्वारा Axis बैंक महाराजा चौक ब्रांच का खाता और आईडीबीआई बैंक कुम्हारी ब्रांच का खाता बोरसी में जाकर आरोपी लोकेश जाधव को दिया था।
कुछ दिनों के बाद प्रार्थी का आईडीबीआई बैंक कुम्हारी ब्रांच का खाता फ्रिज हो गया। तब प्रार्थी को शक हुआ और लिखित आवेदन दिया।
पुलिस ने दर्ज किया FIR
थाना पद्मनाभपुर में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी लोकेश जाधव की तलाश की जा रही थी। एफआईआर की सूचना मिलने पर लोकेश बस से कल्याण महाराष्ट्र भागने की फिराक में था। जिसे दुर्ग बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अन्य व्यक्तियो के 33 एटीएम, केडिट कार्ड, 15 चेक बुक, 9 पासबुक, 12 सीम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ करने पर बताया कि म्यूल अकाउंट सप्लाई का काम अपने बड़े भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर करता है।
पुलिस ने मारा छापा
आरोपी की निशानेदही पर टवन कुमार जाधव के घर प्रगति मैदान बोरसी में दबिश दी गई। घर की तलाशी लेने पर अन्य व्यक्तियो के 28 एटीएम व केडिट कार्ड, 8 चेकबुक, 8 पासबुक और 4 सीम कार्ड बरामद हुए। टवन जाधव से पूछताछ में बैंक अकाउंट का सप्लाई कुछ अन्य व्यक्तियो से मिलकर करना स्वीकार किया। इसी क्रम में पुलिस ने तीन अन्य आरोपी विनय सिंग सेगर, राजु गायकवाड और अमित मिश्र को गिरफ्तार किया।
अपराध पंजीबद्ध किया
आरोपियों के विरुद्ध थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक 566/25 धारा 317(4), 319(2), 61, 42(2), 42(3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया l
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. लोकेश जाधव उम्र 35 वर्ष पता प्रगति मैदान बोरसी
2. टवन कुमार जाधव उम्र 37 वर्ष पता प्रगति मैदान बोरसी
3. विनय सिंग सेंगर उम्र 23 वर्ष पता हुडको भिलाई
4. राजु गायकवाड उम्र 24 वर्ष पता रेशने आवास नेहरू नगर
5. अमित मिश्रा उम्र 30 वर्ष पता हडको निलाई हास्पिटल सेक्टर