दुर्ग IG ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, SP बोले त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश, मोबाइल ले जाने पर भी रहेगा प्रतिबंध

दुर्ग IG ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, SP बोले त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश, मोबाइल ले जाने पर भी रहेगा प्रतिबंध

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. लोकसभा चुनाव मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने मतगणना स्थल पहुंचकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विवरण देकर, कड़ी सुरक्षा और हर गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की नजर रहने की बात कही। प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/गणना एजेन्टों के लिए पृथक प्रवेश द्वार होगें। रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और गणना में लगे अन्य कर्मचारियों के लिए भी पृथक प्रवेश द्वार होगें।

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया
एसपी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचन एजेंटों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किए गए है। सभी को अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना हॉल में निर्धारित समय तक प्रवेश करने की सलाह दी गई है। मतगणना केन्द्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्रों के पहले और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती होगी। जहां से 100 मीटर का क्षेत्र पैदल यात्री क्षेत्र होगा।

की गई है बैरिकेडिंग
मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार की विधिवत बैरिकेडिंग की गई है। किसी भी वाहन को पैदल यात्री क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रथम स्तर में प्रवेशकर्ताओं की पहचान की जांच करने के लिए पर्याप्त स्थानीय पुलिस बल की व्यवस्था होगी। दूसरे स्तर में राज्य सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। प्रवेश के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र के आधार पर जांच व तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी मोबाईल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ प्रवेश न करें।

बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ, मतगणना के दौरान बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। चेकिंग के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। किसी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, नशे की वस्तुओं, डिजीटल डिवाइस, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, आदि को ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्याशियों, चुनाव अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को वैद्य अनुमति पास दिखाने के बाद ही मतगणना कक्ष में जाने की अनुमति रहेगी।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश