Durg Crime: शादी में रसगुल्ला नहीं देने पर नाबालिग ने की युवक की हत्या, थाने जाकर बोला, साहब मैंने उसे मार दिया…

दुर्ग में शादी पार्टी में रसगुल्ला नहीं देने पर नाबालिग ने चाकू मारकर हत्या कर दी

CG Prime News@भिलाई. शादी पार्टी में रसगुल्ला नहीं देने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है। मामला दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के जेवरा गांव का है। युवक को चाकू मारने के बाद आरोपी नाबालिग ने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग (Minor) ने मृत युवक के पेट में चार से पांच बार चाकू घोंप दिया। युवक को परिजन अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। juvenile crime in durg

Read more: नाबालिग गर्लफ्रेंड ने EX बॉयफ्रेंड को फिल्मी स्टाइल में पिटवाया, लड़की को इंप्रेस करने नए बॉयफ्रेंड ने किया मारपीट का Video वायरल….

पार्टी में हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जेवरा के सामाजिक भवन में शादी की रिसेप्शन पार्टी थी। इसी पार्टी में नाबालिग अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। जहां मृत युवक सागर ठाकुर उम्र 20 साल से रसगुल्ला नहीं देने को लेकर उसका विवाद हो गया। पार्टी में कुछ लोगों ने दोनों को शांत कराया। पार्टी से निकलने के बाद एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान नाबालिग ने जेब से चाकू निकालकर युवक के पेट में घोंप दिया। अधमरी हालत में युवक को तड़पता छोड़कर वहां से दोस्तों के साथ भाग गया।

इलाज के दौरान युवक की मौत
घायल युवक सागर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक सागर ठाकुर 3 भाई में सबसे छोटा था। वारदात के बाद नाबालिग वहां से भाग गया। हालांकि बाद में उसने थाने जाकर खुद को सरेंडर किया और चाकू से मारने की जानकारी दी। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिवार ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार